UP Accident: एटा में भयानक हादसा...ट्रक ने दो  बाइक को रौंदा, डॉक्टर सहित तीन की मौत; चौथे की हालत गंभीर

एटा में कासगंज रोड पर सोमवार देर रात ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। एक य़ुवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये हादसा मिरहची थाना क्षेत्र में गांव अमृतपुर के समीप हुआ। बताया गया है कि बाइक सवार कासगंज से लौट रहे थे। तभी ट्रक ने दोनों बाइकों को चपेट में ले लिया। दोनों बाइक पर सवार चोरों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक का उपचार चल रही है। मृतकों में पशु प्रेमी चिकित्सक डॉ. वैभव जैन और दो अन्य हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: एटा में भयानक हादसा...ट्रक ने दो  बाइक को रौंदा, डॉक्टर सहित तीन की मौत; चौथे की हालत गंभीर #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #EtahAccident #TruckCrushesBikes #ThreeYouthsDead #KasganjRoad #MirhachiArea #DrVaibhavJain #एटाहादसा #ट्रकएक्सीडेंट #बाइकसवारोंकीमौत #कासगंजरोड #SubahSamachar