Agra: आश्रय गृह की छत से कूदकर भागी मूकबधिर किशोरी, तलाश में जुटे कर्मचारी; पुलिस ने दर्ज किया केस

आगरा के रकाबगंज क्षेत्र के प्रतापपुरा स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी आश्रय गृह में रह रही 12 वर्षीय मूकबधिर किशोरी छत से कूदकर भाग गई। कर्मचारियों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें -UP:कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियोऐसे ली गई दंपती की जान प्रतापपुरा स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बेसहारा बच्चों को रखा जाता है। दो अप्रैल को खंदाैली में यह किशोरी मिली थी। कर्मचारी निशा ने पुलिस को बताया कि किशोरी जब से आई थी, तब से घर जाने के लिए इशारे कर रही थी। समझाने पर कभी गुस्सा करती तो कभी कर्मचारियों को दांत से काट लेती थी। 15 को उसने छत के रास्ते के दरवाजे का ताला तोड़ा और कूदकर भाग गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि तलाश कराई जा रही है। ये भी पढ़ें -UP:नौकरी के पीछे का खतरनाक सचहर रात लूटी गई आबरू, साढ़े तीन लाख में हुआ सौदा; आपबीती सुनाते रो पड़ी वो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: आश्रय गृह की छत से कूदकर भागी मूकबधिर किशोरी, तलाश में जुटे कर्मचारी; पुलिस ने दर्ज किया केस #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar