Agra: मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर बवाल...अस्पताल संचालक सहित चार को थाने ले गई पुलिस, जानें पूरा मामला

आगरा के फतेहाबाद में अवंती चौक स्थित सरोज अस्पताल में बृहस्पतिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र आए मृतक के परिजन और अस्पताल संचालक में विवाद हो गया। आरोप है कि संचालक ने प्रमाण पत्र बनाने से इंकार कर दिया। इसका विरोध करने पर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल संचालक सहित चार को पकड़कर थाने ले आई। हालांकि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। थाना डौकी क्षेत्र के गांव भटाकी पीपरी निवासी महेश ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी मिथलेश को सरोज अस्पताल लाए थे। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक ने उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया था, जहां पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसी दिन शाम को पत्नी की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था।महेश का कहना है कि बृहस्पतिवार को वह परिजन के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अस्पताल पर आए थे। आरोप है कि अस्पताल संचालक अजय ने प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों पक्ष भिड़ गए। कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मामले की जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। साथ ही अस्पताल संचालक समेत चार को हिरासत में लिया है। अस्पताल संचालक अजय के पिता रघुवीर सिंह का कहना है कि परिजन आते ही मारपीट पर उतारू हो गए। इससे उनके हाथ में चोटें आई हैं। आरोप लगाया कि बीच-बचाव करने आई उनकी नातिन के साथ भी हाथापाई की। एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर बवाल...अस्पताल संचालक सहित चार को थाने ले गई पुलिस, जानें पूरा मामला #CityStates #Agra #FatehabadHospitalDispute #DeathCertificateIssue #Assault #PoliceAction #MaternalDeath #SarojHospital #फतेहाबाद #सरोजअस्पतालविवाद #मृत्युप्रमाणपत्र #मारपीट #SubahSamachar