Death in Accident : गलत दिशा से आ रही बाइक कार से टकराई... दोपहिया चालक की मौत, टक्कर में ठेले वाले की गई जान
द्वारका एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात गलत दिशा से आ रही बाइक कार से टकरा गई। हादसे के बाद कार मालिक और चालक गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त छावला निवासी सुमित (29) के रूप में हुई है। द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि घटना शनिवार रात 8:30 बजे की है। पुलिस को रात में द्वारका एक्सप्रेस वे द्वारका निकास के पास सड़क हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों वाहनों की फोटो और वीडियोग्राफी करने के बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस को मौके पर वसंत विहार निवासी जसप्रीत मिला। जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह पिता बलदेव सिंह के साथ कार से बहादुरगढ़ से वसंत विहार जा रहे थे। कार को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। घटनास्थल के पास गलत दिशा से आ रही बाइक उनकी कार से टकरा गई। हादसा होते ही उसके पिता और ड्राइवर घायल बाइक चालक को लेकर इंदिरा गांधी अस्पताल गए। पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि डॉक्टरों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया है। बाइक सवार के पास से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान छावला निवासी सुमित के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल में कार चालक महेंद्र सिंह मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बाइक सवार ने ठेली वाले को मारी टक्कर, मौत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शुक्रवार रात एक बाइक सवार ने ठेले वाले को टक्कर मार दी। हादसे में ठेले वाला बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में पीड़ित सचिन (36) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हिमांशु (18) को गिरफ्तार कर लिया। सचिन की मौत से नाराज परिजनों ने रविवार दोपहर गगन सिनेमा के सामने उसका शव रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग थी कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने के अलावा सचिन के परिवार को मुआवजा भी दिलाया जाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर वहां से हटाया। पुलिस के मुताबिक सचिन अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी नंद नगरी में रहता था। परिवार में पिता रामपाल, मां सोहनकली के अलावा दो छोटे भाई कालीचरण व अवनीश है। सचिन फलों की ठेली लगाता था। इसका छोटा भाई भी फल बेचता है। शुक्रवार देर रात को नंद नगरी में 212 बस स्टैंड के पास रांग साइड से आए बाइक सवार ने सचिन को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन बुरी तरह जख्मी हो गए। लोगों ने बाइक सवार को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजन शव लेकर गगन सिनेमा पहुंच गए और इन लोगों ने सड़क जाम कर दी। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखने के बाद पुलिस ने परिवार को समझाकर हटाया। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 02:25 IST
Death in Accident : गलत दिशा से आ रही बाइक कार से टकराई... दोपहिया चालक की मौत, टक्कर में ठेले वाले की गई जान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DeathInAccident #SubahSamachar