बुलंदशहर के ध्यानार्थ:::::::: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी दनकौर। यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर स्पोर्ट सिटी के सामने बृहस्पतिवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सूचना पर पहुंची पुलिस ने निम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी गई है। मृतक ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हादसे में हेलमेट भी टूट गया। बुलंदशहर के प्रानगढ़ गांव निवासी जगदीश शर्मा (25) नोएडा में रहकर एक कंपनी में नाैकरी करता था। बृहस्पतिवार को कंपनी के काम के लिए वह बाइक से रबूपुरा क्षेत्र में आया था। काम पूरा करने के बाद वापस लौटते वक्त सर्विस रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरा, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक में स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि स्कॉर्पियो गाड़ी को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर के ध्यानार्थ:::::::: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत #DeathInRoadAccident #SubahSamachar