नवजात की मौत: यमुना एक्सप्रेस-वे पर खराब हुई बस में दर्द से कराह उठी महिला, जन्म तो दिया...पर नहीं बच सकी जान

मथुरा के सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बागेश्वर धाम जा रही डबल डेकर बस खराब हो गई। इस दौरान बस में सवार महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। प्रसव पीड़ा के वजह से वो परेशान हो गई। उसने बच्चे को तो जन्म दिया, लेकिन नवजात की जान नहीं बच सकी। सोमवार की शाम दिल्ली से बागेश्वर धाम जा रही डबल डेकर बस में करीब 120 सवारियां लेकर नोएडा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जा रही थी। रात करीब 10 बजे के लगभग बस सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 79 के समीप बस खराब हो गई। काफी समय तक बस चालक व परिचालक ठीक करने में जुटे रहे। लेकिन बस ठीक न होने पर बस का चालक मिस्त्री लाने की कहकर चला गया। रात में ही बस में सवार महिला की तबियत बिगड़ने के बाद डिलीवरी हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया। बाद में बच्चे की मौत हो गई। रात में यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल भिजवा दिया। जब चालक मिस्त्री लेकर सुबह दस बजे तक न लौटा तो भूखे प्यासे बच्चे व महिला पुरुषों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों के अलावा सुरीर पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को टोल पर पहुंचाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नवजात की मौत: यमुना एक्सप्रेस-वे पर खराब हुई बस में दर्द से कराह उठी महिला, जन्म तो दिया...पर नहीं बच सकी जान #CityStates #Mathura #Agra #DeathOfNewborn #LaborPain #Delivery #MathuraNews #नवजातकीमौत #प्रसवपीड़ा #प्रसव #SubahSamachar