Bijnor News: मजारों में तोड़फोड़ के आरोपी एक बंदी की मौत
बिजनौर। शेरकोट इलाके की तीन मजारों में भगवा साफा बांधकर तोड़फोड़ करने वाले एक आरोपी बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पिछले सात महीनों से बिजनौर जेल में बंद था। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बिजनौर जेल के बंदी कमाल (36) निवासी शेरकोट की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार दिन पहले ही बंदी कमाल को बिजनौर जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया था। जेल अधीक्षक के अनुसार आठ जनवरी को जिला कारागार में बंदी कमाल की तबीयत अचानक बिगड़ी। जिसके बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि उसे मिर्गी के दौरे उठते थे। दो दिनों तक उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कमाल को मेरठ रेफर कर दिया था। शुक्रवार-शनिवार की रात किसी वक्त मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जोकि पिछले चार दिनों से मेरठ अस्पताल में भर्ती था। भाई संग जेल में बंद था आरोपीपिछले साल जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में शेरकोट इलाके में दो सगे भाइयों आदिल और कमाल ने भगवा साफा बांधकर भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा और क़ुतुब शाह की मजार में तोड़फोड़ कर दी थी। मजार में चढ़ाई गई चादरों को भी जला दिया गया था। कांवड़ यात्रा के दौरान मजार में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की साजिश रचने का आरोप था। उस वक्त मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ही नहीं बल्कि एनआईए भी सक्रिय हुई। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी कमाल और आदिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों भाईयों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई थी। तबीयत खराब होने पर उसे दो दिनों तक जेल के अस्पताल में रखा गया। हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया था। जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। बीमारी के चलते मौत होने की बात सामने आ रही है। - डा. अदिति श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक मुहल्ला कायस्थान शेरकोट में मृतक कमाल के घर के बाहर लोगों की लगी भीड़
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:46 IST
Bijnor News: मजारों में तोड़फोड़ के आरोपी एक बंदी की मौत #DeathOfAPrisonerAccusedOfVandalizingTombs #SubahSamachar