Kushinagar News: मुंबई में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुंबई में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम- शटरिंग का काम करते थे रामकेवल, बिस्तर पर अचानक हुई मौत- नए साल पर घर के लोगों से हुई थी बातचीत, दूसरे दिन नहीं उठा मोबाइल फोन पकड़ियार बाजार। मुंबई में रहकर कमाने वाले युवक की अचानक मौत हो गई। इसकी सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक ने नए साल पर घर के लोगों से बात करके बधाई दी थी। दूसरे दिन उनका मोबाइल फोन नहीं उठने पर लोगों को जानकारी हुई। बुधवार को शव गांव पहुंचने परिजनों ने युवक का दाह संस्कार कराया। रामकोला थाना क्षेत्र के कुइयां गांव निवासी रामकेवल (38) मुंबई के केंजूर मार्ग में रहकर शटरिंग का काम करते थे। परिजनों के अनुसार नए साल की उन्होंने घर और रिश्तेदारी में फोन करके सबको बधाई दी। इसके बाद रात में तीन बजे सोने की बात कहकर फोन काट दिया। दूसरे दिन जब उनके चचेरे भाई ने गांव से फोन किया तो कई बार घंटी बजी, पर फोन नहीं उठा। किसी अनहोनी की आशंका में लोगों ने रामकेवल के साथ रहने वाले उनके फुफेरे भाई महंथी को इसकी सूचना दी। महंथी जब रामकेवल के कमरे पर पहुंचे तो उनका शव बिस्तर पर मुंह के बल पड़ा हुआ था। महंथी ने परिचित मजदूरों को बुलाया। साथियों की मदद से वह रामकेवल को पास ही के एक अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। बुधवार को रामकेवल का शव गांव आने पर परिजनों ने दाह संस्कार कराया। उनकी पत्नी सरिता पति को याद करके बार-बार अचेत हो जा रही थीं। रामकेवल एक बेटा और दो नाबालिग बेटियों के पिता थे। उनके कंधे पर ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: मुंबई में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम #DeathOfAYoungManInMumbai #ThereWasChaosInTheFamily #SubahSamachar