Ghazipur News: विद्युत करेंट से झुलसे संविदा कर्मी की मौत

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के मलसा गांव में चार दिन पूर्व शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करते समय करंट से झुलसे संविदा कर्मी की शुक्रवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। शोक में विद्युत संविदा कर्मियों ने शेरपुर एवं कुंडेसर फीडर का कार्य ठप कर दिया। इससे करीब 150 सौ गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पखनपुरा गांव निवासी मनोज कुमार प्रजापति (35) कुंडेसर पावर हाउस पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे। बीते 26 दिसंबर को मलसा गांव में मोबाइल टावर संचालन के लिए लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। संविदा कर्मी मनोज कुमार प्रजापति कुंडेसर पावर हाउस से शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा था कि अचानक बिजली चालू होने से वह गंभीर रूप झुलस गया। उसका वाराणसी में इलाज चल रहा था। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसके इलाज और परिवार को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को धरना भी दिया था। उसकी मौत पर परिजन बिलखते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: विद्युत करेंट से झुलसे संविदा कर्मी की मौत #GhazipurNews #DeathOfContractWorkerScorchedByElectricCurrent #SubahSamachar