UP: फांसी पर लटकें दोनों दरिंदे...मिले ऐसी सजा, फिर न किसी बिटिया के साथ हो ऐसा अपराध, मां की है ये इच्छा

आगरा के बाह के गांव में 18 मार्च 2024 को साढ़े पांच साल की बालिका को गला घोंट कर मौत के घाट उतारने वाले रिश्तेदार अमित और उसके दोस्त होलीपुरा गांव के निखिल को फांसी की सजा सुनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृतका के दादा ने कहा दरिंदे फांसी पै लटकेंगे, बिनकौ पहलौ फौन माेई पै आओ हतो, दरिंदो ने मौड़ी ए छोड़वे के 6 लाख मांगे हते, फोन पै मैंने पैसे देबे की बात कही हती, तौऊ मेई मौड़ी मार दई, अब कलैजे कौ ठंडक पहुंची है। दादा के साथ बैठी मिली दादी ने बताया कि डेढ़ साल कैसे बीते हैं, हमई ते पूछो, एक ऊ त्यौहार न मनाऔ, होली, रक्षाबंधन, दिवाली बीति गई, ठानी हती कै दरिंदों को फांसी होगी, तबई कौऊ त्यौहार मनेगौ। डेढ़ साल बाद पहली बार घर में दिवाली मनेगी। पूजा की अलमारी की साफ सफाई करेंगे। ये भी पढ़ें -'नन्हीं जान ने कितना संघर्ष किया होगा':बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, फिर बेरहमी से कत्ल; फांसी की सजा सुनाते हुए कोर्ट ने लिखीं ये पंक्तियां

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फांसी पर लटकें दोनों दरिंदे...मिले ऐसी सजा, फिर न किसी बिटिया के साथ हो ऐसा अपराध, मां की है ये इच्छा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraChildRapeMurder #Gangrape #ChildAbduction #RansomDemand #FakeSearch #DeathPenalty #BrutalCrime #MinorGirlMurder #AmitNikhilCase #आगराबच्चीहत्या #SubahSamachar