सुंदर के रोल को लेकर तकरार तेज: क्या गलत फैसले की कीमत चुका रही टीम इंडिया? गांगुली-कार्तिक ने उठाए गंभीर सवाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की हार ने न सिर्फ टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए, बल्कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के फैसलों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। सबसे बड़ी बहस वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर भेजने को लेकर छिड़ गई है। एक ऐसा फैसला जिसने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक दोनों को हैरान कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:58 IST
सुंदर के रोल को लेकर तकरार तेज: क्या गलत फैसले की कीमत चुका रही टीम इंडिया? गांगुली-कार्तिक ने उठाए गंभीर सवाल #CricketNews #International #GautamGambhir #WashingtonSundar #DineshKarthik #SouravGanguly #IndiaVsSouthAfricaTest #No.3BatterDebate #IndiaTestTeamSelection #TestCricketStrategy #SubahSamachar
