Una News: रिहायशी मकानों में घुसा मलबा, संपर्क मार्ग टूटे
बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पंचायत परोईयां में चेट राम, रत्न चंद, महिंद्र, जसविंद्र और जगत राम बलि के तीन पशु मलबे में दबकर मर गए। साथ ही पशुशालाएं ध्वस्त होने से लाखों का नुकसान हुआ। कई पंचायतों में भूस्खलन और मलबा गिरने से पशुशालाएं, रिहायशी मकान और उपजाऊ भूमि बुरी तरह प्रभावित हुई है। खरयालता पंचायत के लालशाह की बबली देवी का मकान भारी बारिश के चलते फट गया। वहीं पर तलमेहड़ा के सुरेश कुमार पुत्र धनीराम के मकान का लेंटर धीरे-धीरे टूट रहा है, बारिश का सारा पानी कमरों में आ गया है। पंचायत प्रधान अशोक शर्मा ने दोनों परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। इसी पंचायत के सुरेंद्र, महिंद्र, दलबीर और त्रिलोचन दास की सैकड़ों कनाल उपजाऊ भूमि भूस्खलन से बर्बाद हो गई। गांव गहरा में होशियार सिंह और अमर सिंह की पशुशालाएं जमींदोज हो गईं जबकि रिहायशी मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। पंचायत बोहरु के गांव चौगाथ में स्नेहल, प्रकाश चंद, प्रदीप कुमार, मंजीत कुमार और गुरदीप कुमार की पशुशालाएं मलबे की चपेट में आ गईं। सुरेंद्र कुमार का रिहायशी मकान भी भूस्खलन से खतरे में है। थानाकलां पंचायत के थानाखास में पुष्पा देवी का रिहायशी मकान ध्वस्त हो गया। वहीं पंचायत चगार हिंडोला में सस्ते राशन की दुकान में मलबा घुसने से करीब दस लाख रुपये का नुकुसान हो गया। रायपुर पंचायत के छपड़ी गांव में आधा किलोमीटर रास्ता ध्वस्त हो गया जिससे लिंक सड़क पूरी तरह खत्म हो गई। वूसल गांव में भी एक रिहायशी मकान को नुकसान पहुंचा है। उपमंडल बंगाणा प्रशासन को नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस बरसात में अब तक कुल 20 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:34 IST
Una News: रिहायशी मकानों में घुसा मलबा, संपर्क मार्ग टूटे #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar