Punjab: हलवारा में कर्ज के तले दबे किसान ने दी जान, सिर पर था 20 लाख का लोन... घर पर आते थे रिकवरी वाले

लुधियाना के हलवारा में कर्ज से परेशान गांव कोठे प्रेमसर के किसान सुखविंदर सिंह (45) ने घर में जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुखविंदर सिंह पर कृषि संस्थानों और बैंक का 20 लाख रुपये से अधिक कर्ज था। इससे वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। सुखविंदर के पास एक एकड़ से भी कम जमीन थी। वो खेतीबाड़ी के साथ दुधारू पशुपालन भी करता था। मंगलवार सुबह उसने घर में कीटनाशक दवाई निगल ली। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान सुखविंदर के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। मुश्किल से परिवार का भरणपोषण कर रहे सुखविंदर के घर बैंक के रिकवरी अधिकारी अब लगातार आ रहे थे, लेकिन कर्ज वापसी का कोई हल नहीं हो पा रहा था, जिंदगी की तकलीफों से हारकर सुखविंदर ने मौत को गले लगा लिया। एसएमओ के खिलाफ की नारेबाजी किसान सुखविंदर सिंह की आत्महत्या के संबंध में पुलिस कार्रवाई करवाने को लेकर गांव की पंचायत और उसके परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल की एसएमओ को पुलिस थाने में ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने के लिए आवेदन किया, काफी समय निकल जाने के बाद जब एसएमओ से बात की गई तो कहा गया कि रिपोर्ट ऑनलाइन थाने भेज दी गई है। जब परिवार और गांव वासी थाने पहुंचे तो वहां से पता चला कि रिपोर्ट नहीं आई। इसके बाद सभी दोबारा अस्पताल पहुंचे। गुस्साए लोगों ने एसएमओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा होने पर पुलिस भी पहुंच गई और आनन-फानन में एसएमओ ने अपने कर्मचारी के माध्यम से थाने में रिपोर्ट भेजी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: हलवारा में कर्ज के तले दबे किसान ने दी जान, सिर पर था 20 लाख का लोन... घर पर आते थे रिकवरी वाले #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Farmer #Punjab #SubahSamachar