UP: एक लाख का कर्ज और 20 प्रतिशत ब्याज..सूदखोर ने किया ऐसा सलूक, कचौड़ी विक्रेता ने दी जान; तीन बच्चे हुए अनाथ
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर में सत्ते कचौड़ी वाले के नाम से मशहूर 48 वर्षीय राजनारायण की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजन ने मौत के लिए एक सूदखोर को जिम्मेदार ठहराया है। बेटे का आरोप है कि 7 अक्तूबर को कर्जदार उन्हें दुकान से उठाकर ले गया और उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मथुरा नगर की गली नंबर 11 के निवासी राजनारायण की बस अड्डे के पास कचौड़ी की दुकान थी। मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया कि उनके पिता ने एक साल पहले बीमारी के इलाज के लिए आर्य नगर के एक व्यक्ति से 20 प्रतिशत की ब्याज दर पर एक लाख रुपये उधार लिए थे। करीब एक साल तक ब्याज और मूल रकम चुकाने के बाद जब राजनारायण ने ब्याज देना बंद किया, तो सूदखोर नाराज हो गया। प्रिंस का आरोप है कि आर्य नगर निवासी आरोपी 7 अक्तूबर को दुकान पर आया और पिता को जबरन उठाकर ले गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई। 8 अक्तूबर को घर लौटने पर राजनारायण की तबीयत खराब थी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें घर भेज दिया था। इसी बीच, कर्जदार ने उनकी दुकान पर ताला भी लटका दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 08:32 IST
UP: एक लाख का कर्ज और 20 प्रतिशत ब्याज..सूदखोर ने किया ऐसा सलूक, कचौड़ी विक्रेता ने दी जान; तीन बच्चे हुए अनाथ #CityStates #Firozabad #Agra #UpPolice #SubahSamachar