Agra: धोखेबाज सहेलियां...अरबाज से कराई दोस्ती, फिर संग खिंचवाईं ऐसी तस्वीरें; मुश्किल में पड़ गई वो
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में दो युवतियां अपनी सहेली को बहलाकर अपने साथ ले गईं। वहां मुस्लिम दोस्त के साथ फोटो खिंचवा दिए। बाद में धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 08:14 IST
Agra: धोखेबाज सहेलियां...अरबाज से कराई दोस्ती, फिर संग खिंचवाईं ऐसी तस्वीरें; मुश्किल में पड़ गई वो #CityStates #Agra #Girl #Rape #ReligiousConversion #Marriage #UpNews #LoveJihad #LoveJihadInUp #युवती #दुष्कर्म #धर्मपरिवर्तन #SubahSamachar