Politics: जातिगत जनगणना का फैसला स्वागतगयोग्य, इंडी गठबंधन की जीत; प्रजानाथ बोले- राहुल गांधी ने बनाया था दबाव
UP Politics: जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में देश में जो जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है। जाति जनगणना का फैसला इंडी गठबंधन की बहुत बड़ी जीत है। बुधवार को जारी विज्ञप्ति में पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये फैसला लेने को बाध्य हुई है। बीजेपी की नकारात्मक सोच ने देश में जातिगत जनगणना न कराकर अब तक अपना वर्चस्व कायम रखने का प्रयास किया था परंतु आज जातिगत जनगणना ही प्रत्येक जाति को अपनी-अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना अधिकार और हक दिलाएगी। इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रभाल सिंह, देवेंद्र सिंह, अतुल मालवीय, राजकुमार सोनकर, उमेश द्विवेदी मौजूद रहे। सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस के संघर्ष की जीत कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जाति जनगणना का फैसला सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस के संघर्ष की जीत है। हमारे नेता राहुल गांधी वर्षों से बड़ी मुखरता के साथ जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं। सबको हिस्सेदारी और सबकी भागीदारी के साथ देश के व्यक्ति-व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्रतिबद्धता है। कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा वर्ष 2011 में कराई गई सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के निष्कर्ष को भी आज तक केंद्र सरकार ने प्रकाशित नहीं किया है। आशा करते हैं कि भाजपा सामाजिक न्याय विरोधी अपनी वैचारिकी से बाज आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 22:11 IST
Politics: जातिगत जनगणना का फैसला स्वागतगयोग्य, इंडी गठबंधन की जीत; प्रजानाथ बोले- राहुल गांधी ने बनाया था दबाव #CityStates #Varanasi #Congress #Bjp #RahulGandhi #CasteCensus #SubahSamachar