Chamoli News: शौर्य महोत्सव को भव्य बनाने का लिया निर्णय

वीसी दरवान सिंह नेगी की स्मृति में चार नवंबर से होगा महोत्सवसंवाद न्यूज एजेंसीनारायणबगड़। खैंतोलीखाल में हुई बैठक में 4 नवंबर से होने वाले शौर्य महोत्सव को भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान 15 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित और पूर्व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिपंस साक्षी नेगी ने शौर्य महोत्सव के सांस्कृतिक मंच निर्माण में सहयोग देने की घोषणा की। बैठक में नलगांव-कफारतीर मार्ग का डामरीकरण करने तथा सुनला-कण्डारा-भटियाणा मार्ग को दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, कनिष्ठ प्रमुख भूपेंद्र मेहरा, जिपंस साक्षी नेगी, प्रदीप बुटोला, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत समेत क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष दिलवर सिंह, सचिव गंभीर मिंगवाल, चंद्रमोहन जोशी, सुदर्शन नेगी, राजेंद्र जोशी, प्रधान गंभीर नेगी, ऊषा रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: शौर्य महोत्सव को भव्य बनाने का लिया निर्णय #DecisionTakenToMakeShauryaMahotsavGrand #SubahSamachar