Noida News: विदेशी खरीदारों की पसंद बने ग्रेनो व मेरठ के सजावटी उत्पाद
-इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित दिल्ली फेयर-2025 में पहुंचे है 20 से अधिक प्रदर्शकमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे 60वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम-2025 में बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा और मेरठ के उत्पादकों ने भाग लिया है। ज्यादातर ने होमडेकोर के एक से बढ़कर एक उत्पाद पेश किए है। जो विदेशी खरीदारों को काफी पसंद आ रहे हैं। पूछताछ करने के बाद खरीदारों ने ऑर्डर देने पर सहमत भी हो रहे हैं। उत्पादकों का कहना है कि बड़े देशों के साथ-साथ इस बार नए देशों के खरीदार भी ऑर्डर दे रहे हैं।ग्रेनो के कैंडल स्टैंड से सज रहे विदेशियों के घरग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईपीआईपी की निर्यातक नीता शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी घर की साज सज्जा के उत्पाद तैयारी करती है। लकड़ी के कैंडल स्टैंड अमेरिका, जर्मनी, अर्जेंटीना आदि देशों में काफी पसंद किए जा रहे हैं। लकड़ी जोधपुर से मंगवाई जाती है। बाकी काम ग्रेटर नोएडा में किया जाता है। खरीदार आ रहे है, लेकिन इसका परिणाम अगले एक माह के अंदर आएगा। इस बार उन्होंने हैंगिंग लैंप भी पेश किए हैं। फोटो लैंप काफी पसंद किए जा रहे हैं। हैंडीक्रॉफ्ट ट्रे व घड़ी आदि के बारे में भी खरीदार पूछताछ कर रहे हैं। -------------डेनमार्क व कनाड़ा में बढ़ी ब्रास व एल्युमिनियम उत्पादों की मांग मेरठ के कारोबारी मोहित चोपड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी होम डेकोर के उत्पाद बनाती है। जो ब्रास और एल्युमिनियम से तैयार किए जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर उत्पाद पानी के जहाज में होने वाली वस्तुओं पर आधारित है। इनमें दुरबीन, हैंगिंग वॉच, लैंस, ढ़ोलक, वॉरियर हेलमेट आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मांग रहती थी, लेकिन अब डेनमार्क, कनाड़ा आदि देशों में भी उनके उत्पादों की मांग होने लगी है। भारतीय खरीदारों से भी काफी ऑर्डर मिल रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:19 IST
Noida News: विदेशी खरीदारों की पसंद बने ग्रेनो व मेरठ के सजावटी उत्पाद #DecorativeProductsFromGreaterNoidaAndMeerut #SubahSamachar