Tikamgarh News: रामराजा सरकार मंदिर में दीपों का महापर्व, भक्ति और रोशनी की चमक के बीच जयकारों की रही गूंज
बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा में दीपोत्सव का पर्व इस बार पूरी आस्था और भव्यता के साथ मनाया गया। रामराजा सरकार मंदिर परिसर हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। चारों ओर “जय श्री राम” की गूंज थी और श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर प्रांगण को एक आध्यात्मिक मेले का रूप दे दिया। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। निवाड़ी जिले की ऐतिहासिक नगरी ओरछा स्थित रामराजा सरकार मंदिर में इस बार दीपोत्सव का पर्व अत्यंत भव्य रूप में मनाया गया। मंदिर परिसर को 2100 दीपों से सजाया गया, जिनसे “रामराजा सरकार की जय” की आकृति बनाई गई थी। सुनहरी रोशनी में नहाया मंदिर अत्यंत मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। पूजन-अर्चन का कार्य मंदिर के प्रतिष्ठित पुजारी पंडित वीरेंद्र बिदुआ द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान पूरा वातावरण वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। कलेक्टर जमुना भिड़े ने दीपोत्सव पर निवाड़ी जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “रामराजा सरकार की कृपा निवाड़ी जिले के हर घर पर बनी रहे। दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देने का अवसर है।” उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन उन्होंने वृद्धजनों और निर्धन बच्चों के बीच जाकर त्योहार मनाया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की और कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये भी पढ़ें-Ujjain News: भस्म आरती में भांग का श्रृंगार कर सज गए बाबा श्री महाकाल, अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि अगले दिन जिले की सभी गौशालाओं में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। दीपोत्सव के दौरान रामराजा सरकार मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ। “जय श्री राम” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर में रंगोली और दीपमाला से सजावट की गई, वहीं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दीप जलाकर अपने आराध्य प्रभु श्री रामराजा को नमन किया। शाम के समय मंदिर के शिखर पर जब दीप प्रज्वलित हुए, तो पूरा ओरछा नगर सुनहरी आभा में नहाया हुआ नजर आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:35 IST
Tikamgarh News: रामराजा सरकार मंदिर में दीपों का महापर्व, भक्ति और रोशनी की चमक के बीच जयकारों की रही गूंज #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #Mp #Orchha #RamrajaSarkarTemple #Diwali #SubahSamachar
