Kaithal News: दीपक राणा बने मुएथाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान

अंबाला। मुएथाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन अंबाला की वार्षिक बैठक बोह गांव में दीपक राणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से दीपक राणा को मुएथाई खेल संघ अंबाला का प्रधान, दीपक पारचे को महासचिव व पीयूष भल्ला को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। इसके अलावा करनदीप शर्मा को उप प्रधान, प्रीति को सहसचिव, सुखविंदर सिंह, अर्जुन राणा को कार्यकारिणी सदस्य व रवि सैन को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में भाजपा ग्रामीण मंडल के उप प्रधान बिल्लू राणा ने कहा कि वर्तमान में मुएथाई जैसे मार्शल आर्ट खेल की हमारे समाज को बहुत अधिक आवश्यकता है। इससे हमारे समाज के बच्चे नशे से दूर रह कर अपने स्वास्थ्य की तरफ ज्यादा ध्यान दें। मीटिंग में राज्य मुए थाई संघ के महासचिव सोमबीर वशिष्ठ भी शामिल रहे। जिन्होंने मुएथाई खेल को बढ़ावा देने के कई नए प्रस्ताव रखे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 03:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: दीपक राणा बने मुएथाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान #DeepakRanaBecomesPresidentOfMuaythaiSportsAssociation #SubahSamachar