Deepawali 2025: दिवाली पर जगमगाया शहर, सेक्टरों, सोसाइटियों से लेकर गांवों में रौनक; लोगों ने जमकर की आतिशबाजी
ग्रेटर नोएडा में सोमवार दिवाली की धूम देखने लायक रही। सेक्टरों, सोसाइटियों और गांवों में दीपों और झालरों से सजे घरों ने शहर की रौनक बढ़ा दी। रात होते ही गलियां, बाजार और सोसाइटियां जगमगा उठी। हर ओर खुशी और उल्लास का माहौल रहा। लोगों ने अपने घरों को झालर, रंगोली, फूलों और दीयों से सजाया। सेक्टर पाई, बीटा, गामा, डेल्टा और नॉलेज पार्क एरिया में खास तौर पर सजावट देखने लायक रही। गौड़ सिटी, पैरामाउंट, पंचशील, आम्रपाली और एल्डिको आदि सोसाइटियों में निवासियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर त्योहार मनाया। दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर आदि क्षेत्र में रोशनी का अनोखा नजारा दिखाई दिया। आसमान में फूटती आतिशबाजी और जमीन पर जगमगाते दीये शहर को एक नए रंग में रंग रहे थे। बच्चों ने भी शाम होते ही पटाखे चलाए। रात में आसमान आतिशबाजी से रंगीन हो उठा। सोसाइटियों में निवासियों ने सामूहिक पूजा कर प्रसाद वितरण किया। कुछ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मिठाई बांटने का दौर भी चलता रहा। दिवाली की रात सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने सेक्टरों, बाजारों और प्रमुख चौराहों पर गश्त की। थाना-स्तर पर अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:31 IST
Deepawali 2025: दिवाली पर जगमगाया शहर, सेक्टरों, सोसाइटियों से लेकर गांवों में रौनक; लोगों ने जमकर की आतिशबाजी #CityStates #Noida #Deepawali2025 #SubahSamachar