AI Chip: भारत की पहली 'मेड इन इंडिया चिप' जल्द होगी लॉन्च, एआई में भी बढ़ाएगा कदम

भारत जल्द ही सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने वाला है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में घोषणा की है कि देश की पहली 'Made in India' चिपसेट इसी साल बाजार में उतारी जाएगी। यह भारत के तकनीकी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। अब तक चिप निर्माण के क्षेत्र में चीन, अमेरिका, जापान और वियतनाम जैसे देशों का दबदबा रहा है, लेकिन भारत भी अब इस दौड़ में शामिल होने जा रहा है। मंत्री का कहना है कि सरकार इस उद्योग को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है और भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AI Chip: भारत की पहली 'मेड इन इंडिया चिप' जल्द होगी लॉन्च, एआई में भी बढ़ाएगा कदम #TechDiary #National #ArtificialIntelligence #AiChips #SubahSamachar