Deepika Singh: दीपिका सिंह ने 'बेशरम रंग' पर जमकर किया डांस, यूजर्स बोले- कोई भाबो को बुलाओ
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दीपिका ने सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी के किरदार से अपनी पहचान बनाई। अपने किरदार और अभिनय के चलते आज वह घर-घर में पहचानी जाती हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर भीकाफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोऔर वीडियोसाझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' पर डांस करते हुए वीडियो साझा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 11:12 IST
Deepika Singh: दीपिका सिंह ने 'बेशरम रंग' पर जमकर किया डांस, यूजर्स बोले- कोई भाबो को बुलाओ #Television #National #DeepikaSinghNewDanceVideo #DeepikaSinghDanceOnBesharamRangSong #DeepikaSinghDanceOnBesharamRang #DeepikaSinghDanceBesharamRangSong #DeepikaSinghBesharamRangDance #DeepikaSinghBesharamRang #DeepikaPadukoneBesharamRang #ShahrukhKhanPathaan #PathaanFilm #SubahSamachar