Rudraprayag News: दीपराज बंगारी अध्यक्ष, सतेंद्र भंडारी चुने गए उपाध्यक्ष

रुद्रप्रयाग। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की नई जनपद कार्यकारिणी का गठन करते हुए दीपराज बंगारी को पुन: दूसरी बार चेयरमैन/अध्यक्ष चुना गया। वहीं, सतेंद्र भंडारी को उपाध्यक्ष, जसपाल भारती को सचिव, बृजभूषण वशिष्ठ को कोषाध्यक्ष चुनाव गया। वहीं, अजय सेमवाल को राज्य प्रतिनिधि पद के लिए चुना गया। इसके अलावा समिति में अनूप सेमवाल, रविंद्र, किशन रावत, देवेंद्र खत्री और मीनाक्षी नेगी को सदस्य के रूप में मनौनित किया गया है। इसके अलाव रेडक्रास के तहत उप समिति एग्जीक्यूटिव समिति, वित्त समिति, आपदा प्रबंधन समिति, स्वास्थ्य समिति और जूनियर यूथ रेडक्रास समति का गठन किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. राम प्रकाश, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार आदि मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: दीपराज बंगारी अध्यक्ष, सतेंद्र भंडारी चुने गए उपाध्यक्ष #DeeprajBangariElectedPresident #SatendraBhandariElectedVicePresident #SubahSamachar