Deepti Sharma: 2017 की हार से 2025 की जीत तक, इस तरह संघर्ष कर दीप्ति शर्मा ने लिखी सुनहरी कहानी, दिलाया खिताब
दीप्ति शर्मा, ये नाम आज भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। वही दीप्ति, जिसने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में भारत के लिए आखिरी उम्मीद के रूप में संघर्ष किया था। वही दीप्ति, जिसने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक नाजुक पल में नो-बॉल फेंकी और भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। लेकिन 2025 में, इसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, दीप्ति ने जो किया, वो क्रिकेट की सबसे खूबसूरत रिडेम्प्शन स्टोरी बन गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:28 IST
Deepti Sharma: 2017 की हार से 2025 की जीत तक, इस तरह संघर्ष कर दीप्ति शर्मा ने लिखी सुनहरी कहानी, दिलाया खिताब #CricketNews #International #DeeptiSharma #IndiaWomenWorldCup2025 #IndiaVsSouthAfricaFinal #Women’sOdiWorldCup #PlayerOfTheTournament #DeeptiSharmaFiveWicketsFifty #IndianWomenCricketTeam #RedemptionStory #SubahSamachar
