Deepti Sharma: 'लड़की को कहां भेजते हो', ऐसे मिलते थे ताने, जानें कैसे एक थ्रो ने बदली दीप्ति शर्मा की जिंदगी
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर बेटियों ने इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत की मुख्य नायिका बनकर उभरीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, जो आगरा की रहने वाली हैं। उनके जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण किस्सा है, जिसकी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। शमशाबाद की रहने वाली दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को हुआ था। उनके पिता भगवान शर्मा भारतीय रेलवे में कार्यरत थे। उनकी मां सुशीला शर्मा प्रधानाचार्या थीं। दीप्ति ने क्रिकेट की दुनिया में तब कदम रखा, जब इस खेल में लड़कियों के भविष्य को तलाशना एक सपने की तरह लग रहा था।जिन दीप्ति शर्मा ने भारत को विश्व चैंपियन बनाया, उनका सफर आसान नहीं था। लड़कियां क्रिकेट नहीं खेलतीं इस तरह के ताने उनके घरवालों को भी सुनने पड़े। हालांकि दीप्ति की कामयाबी ने सारे भ्रम तोड़कर रख दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 13:15 IST
Deepti Sharma: 'लड़की को कहां भेजते हो', ऐसे मिलते थे ताने, जानें कैसे एक थ्रो ने बदली दीप्ति शर्मा की जिंदगी #CityStates #Agra #UttarPradesh #DeeptiSharma #IccWomen’sWorldCup2025 #IndiaWomenCricketTeam #All-rounder #HarmanpreetKaur #StruggleStory #InspirationalJourney #SubahSamachar
