Hamirpur (Himachal) News: डिफाल्टर उपभोक्ताओं की मनमानी, एक माह बाद भी नहीं दिया गृह कर
हमीरपुर। शहर के 11 वार्डों में डिफाल्टर उपभोक्ताओं की मनमानी नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। एक माह के अतिरिक्त समय के बाद भी उपभोक्ताओं ने गृह कर का भुगतान नहीं किया है। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास नगर निगम के 60 लाख रुपये फंसे हुए हैं। चार दर्जन के करीब उपभोक्ता गृह कर देने में लगातार आनाकानी कर रहे हैं। इससे नगर निगम को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम हमीरपुर ने अब कोर्ट केस करने का निर्णय लिया है। नगर निगम हमीरपुर को प्रत्येक वर्ष 11 वार्डों से वार्षिक टैक्स 1.47 करोड़ रुपये बनता है लेकिन समय पर कर का भुगतान न करने से उपभोक्ताओं के पास निगम के लाखों रुपये फंस जाते हैं। गृह कर का भुगतान न होने से नगर परिषद के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नगर निगम हमीरपुर की ओर से कई बार डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे जा चुके हैं। यहां तक कि लंबित गृह कर की वसूली के लिए 10 फीसदी छूट भी दी गई लेकिन डिफाल्टरों ने गृह कर को नहीं चुकाया है। ऐसे में 60 लाख रुपये गृह कर पेंडिंग होने से नगर निगम का बजट भी गड़बड़ा गया है।नगर निगम के गृह कर के 60 लाख रुपये डिफाल्टरों के पास फंसे हुए हैं। करीब चार दर्जन उपभोक्ताओं ने गृह कर नहीं चुकाया है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस भी जारी किए गए, इसके बावजूद उपभोक्ता गृह कर नहीं चुका पाए हैं। अब इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-अभिषेक गर्ग, आयुक्त नगर निगम हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:51 IST
Hamirpur (Himachal) News: डिफाल्टर उपभोक्ताओं की मनमानी, एक माह बाद भी नहीं दिया गृह कर #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar