FIDE Grand Swiss: वैशाली ने ग्रैंड स्विस में दर्ज की लगातार तीसरी जीत, बेडेल्का को हराया; एकल बढ़त बनाई

गत चैंपियन और भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और जीत की हैट्रिक लगाई। वैशाली ने फिडे ग्रैंड स्विस के तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की ओल्गा बेडेल्का को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए महिला वर्ग में एकल बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, वंतिका अग्रवाल को चीन की युक्सिन सोंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं, डी हरिका को चीन की गुओ क्यूई ने ड्रॉ पर रोका। वंतिका और हरिका दोनों के 1.5-1.5 अंक हैं, जबकि वैशाली अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आधे अंक की बढ़त बनाए हुए हैं। ओपन वर्ग में विश्व चैंपियन डी गुकेश ने स्पेन के डेनियल युफा को पराजित किया जिससे उनके संभावित तीन में से 2.5 अंक हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FIDE Grand Swiss: वैशाली ने ग्रैंड स्विस में दर्ज की लगातार तीसरी जीत, बेडेल्का को हराया; एकल बढ़त बनाई #Sports #International #Grandmaster #RVaishali #FideGrandSwiss #SubahSamachar