Dehradun: प्रेमनगर में छात्रों के बीच हुआ झगड़ा, हॉस्टल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने की फायरिंग, मचा हड़कंप
देहरादून के प्रेम नगर इलाके में रविवार तड़के फायरिंगकी घटना सामने आई है। घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नंदा की चौकी के पास हुई। यहां कुछ छात्रों के बीच हुए झगड़े के बादबाइक सवार दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही किघटना में कोई घायल नहीं हुआ। प्रेम नगर के थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछछात्रों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद रविवार की तड़के करीब तीन बजे दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो राउंड हवाई फायर किए। शुरुआती जांच से पता चला है किजिन छात्रों से उनका झगड़ा हुआ था, वे इसी हॉस्टल में रहते हैं। Dehradun News:हत्या के आरोप में हिमाचल प्रदेश के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:05 IST
Dehradun: प्रेमनगर में छात्रों के बीच हुआ झगड़ा, हॉस्टल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने की फायरिंग, मचा हड़कंप #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #CrimeNews #OpenedFireOutsideHostel #Firing #DehradunFiring #SubahSamachar