Dehradun: लाखों की साइबर ठगी का खुलासा, निवेश के बहाने मोटा लाभ कमाने का लालच देकर हड़पी रकम
उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम नेकरोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने पीड़ित कोनिवेश करवाकर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर 65 लाख रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी की थी।साइबर धोखाधड़ीके लिये फर्जी एनजी ट्रेडर्सनाम की कंपनी बनाकरफर्जी बैंक खाते खुलवाए और कंपनी के नाम पर ही कई सीयूजी नंबरों का प्रयोग किया गया।इसके साथ हीगिरफ्तार अभियुक्तों का विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों से संपर्क मेंहोना औरदेश भर के विभिन्न बैंकों में 18 से 20 करंट बैंक खातों का होना भी प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस नेपुलिस ने नितिन गौर(34) पुत्र शीतल प्रसाद गौर निवासी-मकान नम्बर-26, गली नम्बर-8, सदरपुर, सैक्टर-45 नोएडा और निक्कू बाबू(29) पुत्र कैलाश बाबू निवासी-मकान नम्बर-465, गली नम्बर-15, सदरपुर सैक्टर-45 नोएडा को गिरफ्तार किया है। Dehradun:देहरादून एयरपोर्ट के पूर्व वित्त प्रबंधक ने किया 232 करोड़ रुपये का गबन, खाते में ट्रांसफर की रकम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:01 IST
Dehradun: लाखों की साइबर ठगी का खुलासा, निवेश के बहाने मोटा लाभ कमाने का लालच देकर हड़पी रकम #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunNews #CyberFraud #CyberCrime #Investment #Fraud #SubahSamachar