Dehradun Disaster: 'बादल फटा तो हिलने लगा घर...पत्थरों की गड़गड़ाहट ने उड़ाई नींद', आपबीती बताते हुए रोने लगे
देहरादून में सहस्रधारा से पांच किमी ऊपर की ओर स्थित मजाडा गांव में बादल फटा तो लोगों के घर हिलने लगे। नींद खुली तो बाहर चीख-पुकार मची थी। सीटियां बजाकर और टॉर्च जलाकर लोग एक-दूसरे को सुरक्षित स्थान पर एकत्रित करने के लिए आह्वान कर रहे थे। जमाडा गांव के दीपू और जामा ने यह आपबीती सुनाई। दोनों परिवार के साथ सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल चुके हैं। चेहरे पर तबाही का डर और कई किमी पैदल चलने की थकान समेटे दीपू और जामा का हाल-चाल पूछा तो वे रोने लगे। कहा कि सब बर्बाद हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:06 IST
Dehradun Disaster: 'बादल फटा तो हिलने लगा घर...पत्थरों की गड़गड़ाहट ने उड़ाई नींद', आपबीती बताते हुए रोने लगे #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunDisaster #DehradunFloods #SubahSamachar