Uttarakhand: मसूरी समेत चार शहरों के लिए कल से शुरू होगी हवाई सेवा, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
प्रदेश के चार नये शहरों के लिए मंगलवार से हवाई सेवा शुरू होगी। इसमें देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए हेरिटेज एविएशन के माध्यम से हवाई सेवा संचालित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। उड़ान योजना के तहत प्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए पहली बार सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।साथ ही देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर के बीच सफर आसान होगा। Uttarakhand Weather:आने वाले दिनों में पहाड़ में फिर बिगड़ेगा मौसम, चमोली में हिमस्खलन की चेतावनी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 22:08 IST
Uttarakhand: मसूरी समेत चार शहरों के लिए कल से शुरू होगी हवाई सेवा, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunNews #AirService #MussoorieHeliSeva #CmDhami #SubahSamachar