Dehradun: विजिलेंस की कार्रवाई, आईएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

देहरादून में विजिलेंस ने बुधवार को आईएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की गई थी। जानकारी के अनुसार,शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को एक शिकायती पत्र दिया था।बताया कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधितएक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच आईएसबीटीइंचार्ज देवेश खुगशालके पास है। बठिंडा छावनी की जासूसी का मामला:सैन्य सूचनाएं लीक करने पर खुफिया विभाग अलर्ट, रकीब के परिजनों से की पूछताछ चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर जांच से उसके दोस्तों का नाम हटाने के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।शिकायतकर्ता वउसके दोस्तरिश्वत नही देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने विजिलेंस में शिकायत की। जिसके बाद आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा या।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: विजिलेंस की कार्रवाई, आईएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Crime #Corruption #Vigilance #IsbtPostIn-chargeArrest #Bribe #Bribery #SubahSamachar