Dehradun: युवा महोत्सव में सीएम धामी ने की घोषणा, मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में एक हजार की वृद्धि
प्रदेश के युवक व महिला मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। अब इन दलों को चार की जगह पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 12 जनवरी को राज्य एवं जनपद स्तर पर युवा दिवस मनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में चयनित प्रतिभागी 12 जनवरी को धारवाड़ कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। साथ ही उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में यहां की संस्कृति को पूरे देश के सामने रखेंगे। Rudrapur:एबीवीपी के अधिवेशन में बोले सीएम धामी, भर्तियों में धांधली के बारे में अब सोचना भी कठिन होगा इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर ने कहा कि प्रोत्साहन राशि बढ़ने का करीब सात हजार मंगल दलों के सदस्यों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक खजान दास, बृज भूषण गैरोला आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:39 IST
Dehradun: युवा महोत्सव में सीएम धामी ने की घोषणा, मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में एक हजार की वृद्धि #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #PushkarSinghDhami #CmDhami #YouthFestival #मंगलदल #SubahSamachar