Kangra News: क्रिकेट स्पर्धा में देहरी और नगरोटा बगवां कॉलेज की टीमें बनीं विजेता
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-बी के मुकाबलों का आगाज शनिवार को एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में हुआ। पहले मैच में देहरी कॉलेज ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में नगरोटा बगवां कॉलेज की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि नगर परिषद कांगड़ा के पार्षद अशोक शर्मा ने किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि पहला मैच राजकीय महाविद्यालय ढलियारा व राजकीय महाविद्यालय देहरी के बीच खेला गया। ढलियारा टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन मात्र 10.2 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। भूपेंद्र ने 19, गुरतेज ने 14 और अभिषेक ने 10 रन बनाए। देहरी की ओर से पंकज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अनमोल को 3 जबकि कृष को 2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरी की टीम ने 11 ओवर में एक विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम किया। दीक्षांत ने 10 गेंद में 23 रन, जबकि पंकज 18 और अनमोल 23 बनाकर नाबाद टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। दिन का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय मटौर व राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के बीच खेला गया। इसमें मनोनीत पार्षद राकेश कुमार मुख्यातिथि रहे। नगरोटा बगवां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 291 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। साहिल ने 78, तनिष्क ने 71 और वीरेन ने 42 रन बनाए। मटौर की ओर से अमित ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मटौर की टीम 11 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गई। नगरोटा बगवां ने यह मैच 231 रन के रिकॉर्ड अंतर से अपने नाम किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 18:52 IST
Kangra News: क्रिकेट स्पर्धा में देहरी और नगरोटा बगवां कॉलेज की टीमें बनीं विजेता #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
