Kangra News: एक वर्ष में पूरा नहीं हुआ देहरियां-समीरपुर सड़क का काम, लाेग परेशान
1.36 कराेड़ रुपये से हाे रहा सड़क का विस्तारीकरण, अभी तक 70 फीसदी कार्य पूरामई माह में टारिंग के आसार, वाहन चालकाें और पैदल राहगीराें काे मिलेगी राहततिलक राजकांगड़ा। उपमंडल की देहरियां से समीरपुर सड़क के सुधार और विस्तारीकरण का कार्य एक साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। अभी तक सड़क लगभग 70 फीसदी तक ही पूरा हाे पाया है। विस्तारीकरण कार्य के चलते सड़क की हालत खराब हो गई है। इस कारण लाेगाें और वाहन चालकाें काे भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दाेपहिया वाहन चालक ज्यादा परेशान हैं।समीरपुर सड़क का विस्तारीकरण पर एक कराेड़ 36 लाख रुपये से किया जा रहा है। पहले इस मार्ग की चौड़ाई 3 मीटर थी। इस सड़क काे अब और बढ़ाया जा रहा है, ताकि लाेगाें और वाहन चालकाें काे परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्य पूरा हाेने पर इस मार्ग की चाैड़ाई 3.75 मीटर हाे जाएगी। इससे सफर आसान हो जाएगा।बाक्स:क्या कहते हैं लोग-लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि वह समीरपुर संपर्क सड़क पर चल रहे कार्य काे जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि लाेगाें काे परेशानियाें का सामान न करना पड़े। सड़क की हालत खराब हाेने से वाहनाें काे भी नुकसान हाे पर रहा है।-सीता राम, ग्रामीणलगभग एक वर्ष से सड़क का कार्य कर चल रहा है । जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हाेने से गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं। इससे राहगीराें और वाहन चालकाें दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है। कार्य कब पूरा हाेगा अभी तक कुछ पता नहीं है।-सुभाष चंद, ग्रामीणसड़क की चाैड़ाई ज्यादा हाेने से वाहन चालकाें के साथ-साथ राहगीर भी आसनी से सड़क पर सफर कर सकेंगे। पहले सड़क की चौड़ाई कम हाेने से जहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था, ताे राहगीरों काे परेशानी हाेती थी। संबंधित विभाग काे जल्द से जल्द कार्य पूरा करना चाहिए।-रजिंद्र कुमार, ग्रामीणकाेट्सःसड़क का अधिकतर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य काे भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। मई माह में समीरपुर सड़क मार्ग पर टारिंग कर दी जाएगी, ताकि यहां से गुजराने वाले वाहन चालकाें और राहगीरों काे परेशानी का सामना न करना पड़े। सड़क कार्य के पूरा हाे जाने पर क्षेत्र के हजाराें लाेगाें को इसका लाभ होगा।-अनुराग काैंडल, सहायक अभियंता, लाेनिवि लंज सुभाष चंद सुभाष चंद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 18:06 IST
Kangra News: एक वर्ष में पूरा नहीं हुआ देहरियां-समीरपुर सड़क का काम, लाेग परेशान #Dehri-SameerpurRoadWorkNotCompletedInOneYear #PeopleAreUpset #SubahSamachar