Bareilly News: डेलापीर भी बनेगा पिकनिक स्पॉट एक महीने में पूरा होगा काम
बरेली। अक्षर विहार की तर्ज पर डेलापीर को भी नगर निगम पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित करेगा। एक महीने में काम पूरा कराने की तैयारी है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने अभियंताओं की टीम संग मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण कर अब तक हुए काम को देखा और अवशेष कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने के आदेश दिए। डेलापीर का तालाब 2300 वर्ग मीटर में हैं। अवैध कब्जे होने की वजह से अतिक्रमण अटका हुआ था। 2021-22 से अतिक्रमण हटाने और तालाब के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए पंद्रहवें वित्त आयोग की संस्तुति से मिले बजट से 4.5 करोड़ खर्च किए जाने हैं। इसमें सौंदर्यीकरण के सात एक एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) भी बनना है। सौंदर्यीकरण अंतिम दौर में है। एसटीपी का निर्माण अभी शुरू होना है। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि तालाब परिसर में पैदल पथ के साथ बेंच आदि लगाई गईं हैं। कैंटीन बन रही है। पास में ही डमरू चौराहा है। लोगों का आवागामन रहता है। कैंटीन के साथ पार्क और बच्चों तथा बड़ों के खेलने और टलने का इंतजाम यहां रहेगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
Bareilly News: डेलापीर भी बनेगा पिकनिक स्पॉट एक महीने में पूरा होगा काम #DelapeerWillAlsoBecomeAPicnicSpot #WorkWillBeCompletedInAMonth #SubahSamachar