Delhi NCR News: सर्दी कम रहने से ट्यूलिप के खिलने में देरी
जनवरी में तापमान में बढ़ोतरी प्रमुख कारणनई दिल्ली। राजधानी में इस साल अपेक्षाकृत कम सर्दी पड़ने के कारण शहर के बाग-बगीचों में ट्यूलिप फूलों के खिलने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। आमतौर पर फरवरी के पहले सप्ताह तक ट्यूलिप पूरी तरह खिलकर राजधानी के बागों की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन इस बार तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण यह प्रक्रिया धीमी हो गई है।विशेषज्ञों के अनुसार, ट्यूलिप के फूल ठंडे मौसम में अच्छे से विकसित होते हैं। सर्दी की ठंडक और रात के कम तापमान से उनको वृद्धि में सहायता मिलती है, लेकिन इस साल अपेक्षाकृत कम सर्दी और जनवरी के अंत में तापमान में अचानक बढ़ोतरी ने फूलों के विकास को प्रभावित किया। परिणामस्वरूप, कई ट्यूलिप अभी तक पूरी तरह नहीं खिले हैं और जो खिले भी हैं, उनकी लंबाई सामान्य से कम रह गई है।दिल्ली में इस साल लगाए 5.5 लाख ट्यूलिपदिल्ली के बागवानी विभागों ने इस साल कुल 5.5 लाख ट्यूलिप लगाए हैं। नई दिल्ली नगर परिषद ने अपने इलाकों में 3.25 लाख, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दो लाख, और नगर निगम ने पहली बार 25 हजार ट्यूलिप लगाए हैं। प्रशासन को उम्मीद थी कि जनवरी के अंत तक ये फूल पूरी तरह खिल जाएंगे, लेकिन मौसम की अनिश्चितता के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित हुई है। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आती है, तो ट्यूलिप फूलों के खिलने की गति तेज हो सकती है। तापमान की असमानता के कारण फूलों की वृद्धि धीमी होने से उद्यान विभागों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, प्रशासन को अब भी उम्मीद है कि फरवरी के मध्य तक ट्यूलिप अपने पूर्ण रंग में खिले दिखाई देंगे और दिल्ली के बाग-बगिचों की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। यह मौसम बागवानी विभागों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन विशेषज्ञ लगातार फूलों की देखभाल कर रहे हैं। यदि मौसम में अपेक्षित ठंडक आती है, तो राजधानी के विभिन्न उद्यानों में ट्यूलिप का रंगीन सौंदर्य जल्द ही देखने को मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:54 IST
Delhi NCR News: सर्दी कम रहने से ट्यूलिप के खिलने में देरी #DelayInBloomingOfTulipsDueToShortWinter #SubahSamachar