Noida News: इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के बचे काम में हो रही देरी
पुरानी एजेंसी ब्लैकलिस्ट, नई एजेंसी के चयन के लिए तीन महीने बाद भी नहीं हुआ टेंडरमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-151ए में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का निर्माण कार्य पिछले तीन महीने से ठप है। बचे हुए काम को शुरू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण अब तक नई एजेंसी का चयन नहीं कर सका है। अधूरे कार्यों में गोल्फ मैदान का निर्माण भी शामिल है। यह परियोजना पहले से ही देरी से चल रही है, जबकि करीब 900 सदस्य सुविधाओं के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।देरी के चलते प्राधिकरण ने जुलाई में निर्माण एजेंसी कश्यपी इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। कारण बताया गया था कि एजेंसी कार्य में अपेक्षित गति नहीं ला पा रही थी। उस समय अधिकारियों ने दावा किया था कि एक महीने के भीतर नया टेंडर जारी किया जाएगा, लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।अधिकारियों के अनुसार, सिविल के बचे कार्यों पर लगभग 40 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जो जीएसटी सहित करीब 43 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा। परियोजना का निर्माण जुलाई 2021 में शुरू हुआ था और दावा किया गया था कि यह 2022 के अंत तक तैयार हो जाएगी, लेकिन अब भी 35 प्रतिशत से अधिक काम अधूरा है।वर्तमान में इस परियोजना की लागत लगभग 140 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। अधिकारी बताते हैं कि टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:22 IST
Noida News: इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के बचे काम में हो रही देरी #DelayInRemainingWorkOfInternationalGolfCourse #SubahSamachar
