Himachal: रोस्टर में देरी से लटक सकता है निकाय चुनाव, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर में होगा पूरा
रोस्टर में देरी के चलते शहरी निकायों (नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम) का चुनाव आगे सरक सकता है। हिमाचल राज्य चुनाव आयोग ने शहरी विकास विभाग को रोस्टर लागू करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। उपायुक्त कार्यालयों में रोस्टर तैयार हैं। लेकिन विभाग ने रोस्टर लागू करने से पहले कैबिनेट की मंजूरी लेना आवश्यक समझी है। ऐसे में उपायुक्तों को पत्र लिखकर रोस्टर को फिलहाल रोकने की बात कही गई है। उधर, राज्य चुनाव आयोग का मानना है कि रोस्टर लागू न होने से चुनाव की औपचारिकताएं रुकी पड़ी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:08 IST
Himachal: रोस्टर में देरी से लटक सकता है निकाय चुनाव, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर में होगा पूरा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CivicElectionsHimachal #SubahSamachar