Noida News: सत्र में देरी से सेमेस्टर परीक्षा पर बनी अनिश्चितता
नोएडा (संवाद)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कॉलेज प्रशासन सत्र की देरी और पाठ्यक्रम अधूरा रहने की स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं को आगे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस वर्ष शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करीब दो माह की देरी से हुई थी। इसका असर पढ़ाई पर पड़ा। कई विभागों में अभी भी कोर्स पढ़ाया जाना बाकी है। प्राचार्य डॉ. दिनेश चंद ने बताया कि सत्र की देरी के कारण अध्यापन कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया। कॉलेज प्रशासन जल्द ही सभी विभागाध्यक्षों और फैकल्टी सदस्यों की बैठक बुलाएगा। जिसमें परीक्षा तिथियों की समीक्षा की जाएगी। आवश्यक हुआ तो सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियां बढ़ाईं जाएंगी। बैठक के बाद निर्णय विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा ताकि नई परीक्षा तिथि निर्धारित की जा सके। वहीं छात्रों का कहना है कि कक्षाएं नियमित रूप से शुरू होने में देरी से उनके कई विषयों की पढ़ाई अधूरी रह गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:54 IST
Noida News: सत्र में देरी से सेमेस्टर परीक्षा पर बनी अनिश्चितता #DelayInSessionCreatesUncertaintyOverSemesterExams #SubahSamachar
