Kangra News: खराब मौसम के कारण लेट हुआ डीएलएड का शैक्षणिक सत्र

धर्मशाला। प्रदेश भर में आई आपदा और सड़कों के बंद होने के कारण दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (डीएलएड-2025-27) का शैक्षणिक सत्र लेट शुरू होगा। डीएलएड प्रवेश के लिए अभी तक मात्र पहले चरण की ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हुई है। शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने सितंबर माह में शैक्षणिक सत्र को शुरू करने की योजना तैयार की थी लेकिन खराब मौसम के कारण अब यह पूरी होती नहीं दिख रही है।जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सरकारी और निजी डाइट संस्थानों में डीएलएड शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए 29 मई को प्रदेशभर में स्थापित 87 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। शिक्षा बोर्ड के पास 15,609 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,352 ने प्रवेश परीक्षा दी थी जबकि 1,257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे जबकि 3,203 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था।इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने 21 और 22 जुलाई को स्पोर्ट्स कोटे की सीटें भरने के लिए काउंसलिंग करवाई। इसके चलते 44 अभ्यर्थी स्पोर्ट्स कोटे के तहत पात्र पाए गए थे। इसके बाद शेष बची सीटों को भरने के लिए पहले चरण की काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसके तहत सरकारी संस्थानों की थी रिजर्व कैटेगरी की सीटों को छोड़ कर अन्य सीटें भर गई, जबकि निजी संस्थानों में अभी भी कई सीटें रिक्त पड़ी हैं। इन सीटों को भरने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल अगस्त माह में जारी किया था लेकिन खराब मौसम के कारण बाद में इसे रद्द करना पड़ा। वहीं अब सितंबर माह में भी शुरू हो गया तथा दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया खराब मौसम के कारण अधूरी पड़ी है। ऐसे में डीएलएड के सत्र के लेट होने की संभावना बन रही है। वहीं इस संदर्भ में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के कारण द्वितीय चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल रद्द किया था। अब मौसम साफ होते ही नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: खराब मौसम के कारण लेट हुआ डीएलएड का शैक्षणिक सत्र #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar