झज्जर मुठभेड़ मामला: सीएम से मिला डीघल गांव का प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री ने दिए एसआईटी गठन करने के आदेश
झज्जर मुठभेड़ मामले में डीघल गांव के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में ग्रामीणों के अलावा खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुई। वहीं, सीएम ने ग्रामीणों की मांग पर एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए हैं। एसआईटी को 6 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों ने सीएम सैनी से दिल्ली में मुलाकात की। सोमवार रात को सीएम से की मुलाकात बता दें कि डीघल और रमायना गांव में पंचायतों ने अपना-अपना अल्टीमेटम सरकार और प्रशासन को दे दिया है। अल्टीमेटम के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है, क्योंकि एएसआई प्रवीण के पक्ष में आए ग्रामीण पंकज की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके बाद डीघल गांव से भाईचारे की बात कर रहे हैं। वहीं, डीघल गांव में हुई पंचायत में पंकज सहित अन्य दो युवकों को बेकसूर बताकर उन्हें पंचायत को सौंपने की बात कही गई है। इस मामले में सोमवार रात को ग्रामीण सीएम से दिल्ली में मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की जिसके बाद सीएम सैनी ने एसआईटी गठन करने के आदेश दिए। बीते गुरुवार को हुई थी मुठभेड़ झज्जर में पुलिस और बदमाशों के बीच बीते गुरुवार को मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़जिसमें भाजपा प्रवक्ता के भाई पंकज को पांवमें गोली लगी थी। इसके अलावा एएसआई प्रवीण भी इस घटना में घायल हो गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:27 IST
झज्जर मुठभेड़ मामला: सीएम से मिला डीघल गांव का प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री ने दिए एसआईटी गठन करने के आदेश #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #DelegationFromDighalVillage #JhajjarEncounterCase #SubahSamachar
