Kabirdham: टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

आज मंगलवार को स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। वे यहां कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके दौरे को देखते हुए आज सुबह छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में स्थानीय सर्किट हाउस में विजय शर्मा से मुलाकात किया। इस दौरान युक्तियुक्तकरण, पूर्व सेवा गणना कर पूर्ण पुरानी पेंशन, हाई कोर्ट के निर्णय अनुसार क्रमोन्नति का जनरल आदेश जारी करने से संबंधित विषय पर सकारात्मक चर्चा हुआ। चर्चा के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सन 2008 में जारी सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण में हमे कोई आपत्ति नहीं है। हमारा विरोध सेटअप के विपरीत प्रदेश के सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूल में शिक्षक के एक-एक पद समाप्त करने को लेकर है। इससे प्रदेशभर में लगभग 45 हजार शिक्षकों के स्वीकृत पद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे, जिससे बुनियादी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगा। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पांच तक पांच कक्षा व बालवाड़ी की एक कक्षा को मिलाकर कुल 6कक्षा को दो शिक्षक कैसे पढ़ाएंगे इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूलों में कामर्स के दो में से एक पद को समाप्त किया जा रहा है। शिक्षक (एलबी) संवर्ग के संविलियन से पहले पंचायत विभाग की सेवा अवधि को जोड़कर 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पुरानी पेंशन देने तथा हाई कोर्ट के डबल बेंच में दिए गए निर्णय के अनुसार दस वर्ष में प्रथम व बीस वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नति या समयमान वेतनमान देने की मांग रखा गया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शिक्षकों के मांगों पर तार्किक चर्चा उपरांत सकारात्मक समाधान का भरोसा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kabirdham: टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा #CityStates #Kabirdham #KabirdhamNews #KabirdhamTodayNews #KabirdhamNewsToday #SubahSamachar