Delhi: जैन मंदिर के शिखर में जड़ा 40 लाख का कलश चोरी, चोर ने करवाचौथ पर किया कांड; वारदात सीसीटीवी कैमरों में

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में जैन मंदिर से लगभग 40 लाख का कलश चोरी कर लिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शनिवार सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को कलश चोरी होने की खबर मिली, मंदिर के बाहर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मंदिर कमेटी को थाने बुलाने लगे तो इस पर लोग नाराज हो गए। बाद में खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात शुक्रवार रात को हुई। उस समय लोग करवाचौथ में व्यस्त थे। आरोपी ने इसका फायदा उठाया और कलश ले गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। नीरज जैन ने बताया कि जैन मंदिर करीब 25 साल पुरानाहै। स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर करीब 17 साल पहले शिखर पर सोने कीपरत चढ़ा हुआ कलश लगाया था। इस समय कलश की कीमत लगभग 40 लाख रुपये के आसपास है। आरोपी तारों के जरिये मंदिर की छत पर पहुंचा शुक्रवार रात को मंदिर बंद कर दिया गया। इस बीच शनिवार सुबह जब मंदिर खोला गया तो वहां शिखर पर लगा कलश गायब था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। फुटेज देखने पर पता चला कि देर रात करीब पौने 12 बजे मंदिर के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था। कुछ मिनट वह मंदिर के बाहर बैठा रहा। इसके बाद आरोपी बिजली के तारों के जरिये मंदिर की छत पर पहुंच गया। आरोपी छत से शिखर पर पहुंचा और कलश चोरी करके ले गया। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: जैन मंदिर के शिखर में जड़ा 40 लाख का कलश चोरी, चोर ने करवाचौथ पर किया कांड; वारदात सीसीटीवी कैमरों में #CityStates #DelhiNcr #Delhi #SubahSamachar