Delhi: फिर आमने-सामने AAP और LG, केजरीवाल की पार्टी से 164 करोड़ की वसूली के नोटिस की क्या है पूरी कहानी?
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है। अब दिल्ली सरकार के ही सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने आम आदमी पार्टी को 164 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। इस राशि का भुगतान 10 दिन के अंदर करने के लिए कहा गया है। इस नोटिस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भाजपा अफसरों का दुरुपयोग कर रही है। आखिर आप से 164 करोड़ रुपये की वसूली का मामला क्या है क्या इस तरह का नोटिस पहले भी जारी हो चुका है पहले के नोटिस में क्या था वसूली के पीछे का कारण क्या है वसूली की नोटिस पर भाजपा का क्या कहना है आम आदमी पार्टी ने क्या प्रतिक्रिया दी आइये जानते हैं…
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 18:41 IST
Delhi: फिर आमने-सामने AAP और LG, केजरीवाल की पार्टी से 164 करोड़ की वसूली के नोटिस की क्या है पूरी कहानी? #IndiaNews #National #Delhi #DelhiDip #DelhiDipNotice #DipNoticeToAap #DipNoticeToAapParty #AapNews #DelhiLgSaxena #Advertisement #DelhiGovernment #SubahSamachar