Firecrackers Ban: पटाखों पर बैन हटाने या जारी रखने का फैसला सिर्फ सुप्रीम कोर्ट करेगा, बोले सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं इसपर राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान भी आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बयान दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहे यमुना किनारे छठ पूजा का आयोजन हो या दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध दोनों मामले अदालत की सीधी निगरानी में हैं। #WATCH Delhi: On Delhi government approaching Supreme Court over use of green crackers, Delhi AAP President, Saurabh Bharadwaj says, quot;Be it performing Chhath puja on banks of Yamuna river in Delhi or be it ban on firecrackers in Diwali, both the matters are under court's… pic.twitter.com/BqSfHHjevYmdash; ANI (@ANI) October 12, 2025 सौरभ भारद्वाज ने कहा कि करीब एक महीने पहले जस्टिस बी.आर. गवई ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि अगर पटाखों पर बैन लगाया जा रहा है, तो यह सिर्फ एनसीआर में नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर रोक लगाई थी और अब वही कोर्ट इस बैन को हटा सकता है या जारी रख सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firecrackers Ban: पटाखों पर बैन हटाने या जारी रखने का फैसला सिर्फ सुप्रीम कोर्ट करेगा, बोले सौरभ भारद्वाज #CityStates #Delhi #FirecrackersBan #SupremeCourt #SubahSamachar