दिल्ली में दरिंदगी: चश्मदीद का दावा....परिवार के आरोप, कंझावला मामले में अब तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब
देश की राजधानी दिल्ली नए साल की अल सुबह जिस भयावह कांड की गवाह बनी उसने जनता को एक बार फिर सड़क पर ला दिया है। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल की पूर्व संध्या पर कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले ने राजधानी ही नहीं, पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। इस केस में शुरू से पुलिस की कार्यशैली और जांच पर सवाल उठ रहे हैं। 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात होने के बावजूद पुलिस समय से नहीं पहुंच सकी, चश्मदीदों के कई कॉल के बाद भी पुलिस को देर क्यों हुई और शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ हल्की कानूनी धाराएं लगाने को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसे में बीते दो दिनों में इस केस में एक्सीडेंट से लेकर जांच और प्रदर्शन तक क्या-क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें यह पूरी खबर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 09:54 IST
दिल्ली में दरिंदगी: चश्मदीद का दावा....परिवार के आरोप, कंझावला मामले में अब तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब #CityStates #DelhiNcr #KanjhawalaCase #KanjhawalaDelhi #DelhiPolice #SubahSamachar