AQI Delhi: आतिशबाजी के बाद धुआं-धुआं हुई दिल्ली, AQI पहुंचा 350 के पार, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहर बन गई है। दिवाली के बाद शहर पर धुएं की चादर छा गईहै। इस कारण लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो गया है। कई इलाकों में AQI 350 के पार पहुंच चुका है। यही नहीं PM2.5 की सांद्रता 675 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच चुकी है। दिल्ली के अलावा मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। पिछले 4 वर्षोंमें PM2.5 का स्तर सबसे खराब दर्ज किया गया है। श्वास से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों के लिए यह काफी हानिकारक साबित हो सकता है। कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।सही जानकारी और सावधानी को बरतने से आप इस जानलेवा हवा से बच सकते हैं। हम आपको उन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप प्रदूषण में खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AQI Delhi: आतिशबाजी के बाद धुआं-धुआं हुई दिल्ली, AQI पहुंचा 350 के पार, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित #Utility #National #DelhiAqi #DelhiPollutionUpdate #DelhiAirQualityToday #DelhiSmog #SubahSamachar