Delhi: फ्लाइट की उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने ट्वीट कर लिखा विमान हाईजैक, दिल्ली से गिरफ्तार
खराब मौसम के कारण दुबई से जयपुर जा रहे विमान को डाइवर्ट कर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां से विमान को उड़ान भरने में हो रहे देरी से से तंग आकर एक यात्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। ट्वीट में उसने कहा कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की तलाशी ली। लगभग पांच घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। तलाशी के बाद विमान को जयपुर के लिए रवाना किया गया। जिस यात्री ने विमान के हाईजेक होने को लेकर ट्वीट किया उसको दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार यात्री मोती सिंह राठौड़ राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है । 25 जनवरी को दोपहर करीब साढे नौ बजे का ये मामला है। विमान दुबई से जयपुर आ रहा था लेकिन दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। जिसने हाईजैक होने की बात लिखी थी, बाद में उसने ट्वीट कर अपनी हरकत पर खेद जताया। यात्री ने कहा कि उसे अंग्रेजी कम आती है, इसलिए हाईजैक्ड लिख दिया। असल में उड़ान भरने में हो रही देरी के कारण गुस्से में आकर उसने ऐसा लिख दिया था। इस हरकत के लिए माफी भी मांग ली। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के नागौर निवासी मोती सिंह राठौर को उनके बैग के साथ फ्लाइट से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद फ्लाइट को जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ट्वीट पोस्ट किया क्योंकि वह फ्लाइट के फंस जाने से निराश था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 22:42 IST
Delhi: फ्लाइट की उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने ट्वीट कर लिखा विमान हाईजैक, दिल्ली से गिरफ्तार #CityStates #Delhi #DelhiNcr #SubahSamachar